Jharkhand Health Minister Irfan Ansari Meets Local Leaders to Discuss Health Center in Musabani प्रखंड कांग्रेस के नेताओं ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात, मुसाबनी में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने को लेकर सौंपा मांगपत्र, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsJharkhand Health Minister Irfan Ansari Meets Local Leaders to Discuss Health Center in Musabani

प्रखंड कांग्रेस के नेताओं ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात, मुसाबनी में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने को लेकर सौंपा मांगपत्र

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मुसाबनी में कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की, जिसके लिए मंत्री ने तुरंत कार्रवाई करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 21 April 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
प्रखंड कांग्रेस के नेताओं ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात, मुसाबनी में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने को लेकर सौंपा मांगपत्र

मुसाबनी। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी जमशेदपुर के दौरे पर हैं। इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बालमुचू की पहल पर मुसाबनी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण चंद्र बाग, हिदायतुल्ला खान उर्फ मुन्ना खान, मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, राजेश, मोहम्मद इब्राहिम, दिलीप आदि ने डॉक्टर प्रदीप कुमार बालमुचू के सोनारी स्थित आवास पर स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी से मुलाकात किया। इस अवसर पर उन्हें ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त एक मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें मांग की गई है कि पूर्व में प्रखंड कार्यालय के समीप उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की पहल की गई थी, परंतु पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता के आश्वासन के बाद भी आज तक उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुल सका, जबकि मुसाबनी प्रखंड के 19 पंचायत में से 13 पंचायत के ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केन्दाडीह की अधिक दूरी होने के कारण इलाज के लिए नहीं जा पाते हैं, प्रखंड कार्यालय के समीप उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जाए। इस मांग पत्र को देखने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मौके पर ही अपने निजी सचिव को निर्देश दिया कि उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए और मुसाबनी में उप स्वास्थ्य केंद्र सभी अहर्ताओं को पूरा कर चालू किया जाए, और ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि वह सुचारू रूप से संचालित हो सके। इस कार्य के लिए प्रखंड कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी वह पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर प्रदीप कुमार बालमुचू का आभार व्यक्त किया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।