चेकडैम निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास
चाकुलिया प्रखंड में विधायक समीर कुमार मोहंती ने रविवार को दो चेकडैम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। पहले चेकडैम का निर्माण सिंदराखाल नाला पर और दूसरा कुचाकानाली गांव के पास होगा। विधायक ने कहा कि...

चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड में रविवार को विधायक समीर कुमार मोहंती ने जल संसाधन विभागीय मद से स्वीकृत दो चेकडैम निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया। सबसे पहले प्रखंड के माटियाबांधी पंचायत के धानघोरी गांव के पास सिंदराखाल नाला पर बनने वाले चेकडैम का और शिलान्यास किया। इसके बाद मालकुंडी पंचायत के कुचाकानाली गांव के पास चेकडैम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि चेकडैम का निर्माण होने से किसानों को सिंचाई करने में सुविधा होगी। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण हांसदा, सचिव बलराम महतो, कोषाध्यक्ष राजा बारीक, उपाध्यक्ष शिवानंद नायक, गोपन परिहारी, मिथुन कर, सहदेव गोप, कुंवर सोरेन, समीर बर्मन, सोमनाथ महतो, निताई नाथ, मुखिया मंजुला मुर्मू, पवन गिरि, भरत गोप, मुखिया जादू हेंब्रम आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।