बीडीओ मैडम को पपंस ने महुलिया पंचायत के जलमीनार बनाने को लेकर सौंपा पत्र
महुलिया पंचायत के धातकीडीह आंगनबाड़ी केंद्र में पानी की समस्या को लेकर पंसस शीला गोप ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र सौंपा। कई जलमीनार 6 माह से खराब हैं, जिससे बच्चों के लिए भोजन पकाने में समस्या हो...
गालूडीह।महुलिया पंचायत के अंतर्गत धातकीडीह आंगनबाड़ी केंद्र सहित कई सोलर से संचालित जलमीनार खराब को दुरुस्त करने के लिए पंसस शीला गोप ने प्रखंड विकास पदाधिकारी,घाटशीला को सौपे पत्र। बुधवार को पंसस शीला गोप ने आगनबाड़ी केंद्र धातकीडीह का निरीक्षण किया,केंद्र मे 24 बच्चे अध्ययनरत पाये गये। सेविका सम्पा दत्ता और सहायिका बारी मुनी ने कहा कि जलमीनार 6 माह से खराब है,पानी की समस्या है जिसके कारण बच्चों के लिए भोजन पकाने आदि मे दूसरे जगह से पानी लाना पड़ता है। पंसस ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने पत्र के माध्यम से कई जलमीनारो को दुरुस्त करने के लिए अनुरोध किया। धातकीडीह के ही नानेटोला मे 6 मह् से बंद पड़े जलमीनार,धातकीडीह के भोटा मुर्मू के घर के सामने 6 माह से बंद पड़े जलमीनार,बनियापाड़ा शिव मंदिर के सामने 1 साल से बंद पड़े जलमीनार,रजवाड़पाड़ा मे 2 साल से बंद पड़े जलमीनार और हरिमंदिर कालीमाटी मे 3 माह से बंद पड़े जलमीनारो को दुरुस्त करने का आग्रह किया है। गर्मी और पानी की समस्या को संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जल्द ही समाधान करने की अश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।