चाकुलिया: सबमर्सिबल चोरी होने से गोहालडांगरा आरोग्य मंदिर और आंगनबाड़ी केंद्र में भीषण पेयजल संकट
चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत में अज्ञात चोरों द्वारा आरोग्य मंदिर से समरसेबल की चोरी के कारण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। आंगनबाड़ी केंद्र में पानी की कमी से बच्चे परेशान हैं। ग्रामीणों ने...
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित कालियाम पंचायत के गोहालडांगरा आरोग्य मंदिर से विगत 10 -11 अप्रैल की रात अज्ञात चोरों द्वारा समरसेबल की चोरी करने से भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। आरोग्य मंदिर से सटे आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल के लिए परेशानी बढ़ गई है। क्योंकि आरोग्य मंदिर के समरसेबल से ही आंगनबाड़ी केंद्र में पाइप द्वारा जलापूर्ति होती थी। शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका टुनटुनी सबर को बच्चों के लिए और मिड डे पर मिल बनाने के लिए नायक टोला के परमानंद नायक के निजी चापाकल से बाल्टी में पानी ढोकर लाना पड़ा। वहीं आरोग्य मंदिर में आने वाले ग्रामीणों को भी पेयजल संकट का सामना करना पड़ा।आंगनबाड़ी केंद्र में 18 बच्चे पढ़ने आते हैं। केंद्र में पेयजल के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। केंद्र के पास स्थित एक चापाकल कई साल से खराब है। ग्राम प्रधान गोपबंधु मिश्रा और ग्रामीणों के अनुरोध पर आरोग्य मंदिर के समरसेबल से आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल के लिए संयोजन दिया गया था। आज आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे पहुंचे। परंतु पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में सहायिका टुनटुनी सबर परमानंद नायक के घर से बाल्टी में पानी लेकर आई। इसके बाद बच्चों का भोजन बना और बच्चों को पीने के लिए पानी उपलब्ध हुआ। पंचायत के मुखिया दासो हेंब्रम और गोहलडांगरा के ग्राम प्रधान गोपबंधु मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आरोग्य मंदिर में समरसेबल की व्यवस्था करे। ताकि केंद्र में आने वाले मरीजों को और आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को पेयजल के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़े। इधर, आंगनबाड़ी केंद्र के पास खराब चापाकल के मसले पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता भागीरथ रवानी ने कहा कि आगामी सोमवार तक खराब चापाकल की मरम्मत कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।