Tribute to Martyr Sanjay Bhadra at GCZD High School Musabani जी सी जी डी हाई स्कूल में शहीद संजय भद्र को दी गई श्रद्धांजलि, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsTribute to Martyr Sanjay Bhadra at GCZD High School Musabani

जी सी जी डी हाई स्कूल में शहीद संजय भद्र को दी गई श्रद्धांजलि

मुसाबनी के जीसीजेडी हाई स्कूल में शहीद संजय भद्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ के अधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। संजय भद्र की...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 20 April 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
जी सी जी डी हाई स्कूल में शहीद संजय भद्र को दी गई श्रद्धांजलि

मुसाबनी।जीसीजेडी हाई स्कूल में शनिवार को सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर जमशेदपुर के डिप्टी कमांडेंट नीरज कुमार,193 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट प्रदीप घोष, मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत, सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, पूर्वी मुसाबनी पंचायत के मुखिया दुला राम महाली, चौधरी उमेश सिंह, बबलू सिंह, निराकार साव, बिनोद लाल, कृष्ण कुमार, किरण कुमारी, अल्पना सिंह, बबलू दत्ता, सरोज दत्ता आदि द्वारा शहीद संजय भद्र की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी वर्ग के छात्राओं ने बारी बारी से शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट ने बलिदानी संजय भद्र की पत्नी अनुपा भद्र को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं उपहार भेंट किया। इस मौके पर उनके दोनों पुत्र शिवम भद्र एवं सत्यम भद्र व बलिदानी की बहन भी उपस्थित थे। बताते चलें कि शहीद जवान संजय भद्र ने इस विद्यालय में पढ़ाई कर मैट्रिक पास करने के बाद वर्ष 1995 में सीआरपीएफ में भर्ती हुये थे। शहीद संजय भद्र 19 अप्रैल 2011 को बिहार के गया जिला के डुमरिया थाना क्षेत्र नवीगढ़ जंगल क्षेत्र के एक गाँव में नक्सलियो से लोहा लेते शहीद हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।