Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsUCIL Management Increases Dearness Allowance by 1 9 Boosting Salaries for 4 000 Employees
यूसील: जनवरी में बढ़ा 1.9 प्रतिशत महंगाई भत्ता
यूसील प्रबंधन ने महंगाई भत्ते में 1.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जो जनवरी में वेतन के साथ मिलेगा। इससे महंगाई भत्ता 44.7 प्रतिशत हो गया है। इस वृद्धि से 4,000 कर्मचारियों के वेतन में न्यूनतम 500 और...
Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 29 Jan 2025 07:47 PM

यूसील प्रबंधन ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। जनवरी में बढ़े 1.9 प्रतिशत महंगाई भत्ते इसी माह के वेतन के साथ मिलेगा। इसकी अधिसूचना कंपनी प्रबंधक ने जारी कर दी है। कंपनी कर्मियों के महंगाई भत्ते में हुई इस बढ़ोतरी के बाद पुनरीक्षित महंगाई भत्ता बढ़कर 44.7 फीसद पहुंच गया है, जबकि इसके पूर्व 42.8 प्रतिशत था। इस बढ़ोतरी के बाद कंपनी कर्मियों के वेतन में न्यूनतम 500 व अधिकतम 2000 तक वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। इसका लाभ 4 हजार कंपनी कर्मियों को होगा। इस वृद्धि के बाद कंपनी कर्मियों के चेहरे खिल उठे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।