जयराम महतो से नहीं मिलने पर निराश हुए ग्रामीण
धालभूमगढ़ के ग्रामीणों ने विधायक जयराम महतो से गजानन फेरो प्राइवेट लिमिटेड के विस्तारीकरण के संबंध में पर्यावरणीय लोकसुनवाई रद्द करने की समस्या साझा करने के लिए आमदा में एकत्रित हुए। विधायक निर्धारित...

धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ मेसर्स गजानन फेरो प्राइवेट लिमिटेड के विस्तारीकरण संबंधी पर्यावरणीय लोकसुनवाई को रद्द करवाने के संबंध में काकूरामा, मनिकाबेड़ा, आमदा, घोषदा, कंदरपाड़ा एवं टिकरापारा के ग्रामीणों ने डुमरी के विधायक जयराम महतो से अपनी समस्या साझा करने के लिए आमदा मे निर्माधीन शीतला मंदिर के पास एकत्रित हुए थे । मालूम हो कि डुमरी के विधायक जय राम महतो अपने निर्धारित कार्यक्रम से चाकुलिया गए थे । इसी क्रम में ग्रामीणों ने विधायक जयराम महतो से अपने गांव आमदा आने का कार्यक्रम बनवाएं । मगर किसी करणवश विधायक बैठक स्थल पर नहीं पहुंचे और ग्रामीण अपनी समस्या और मांग उनके सामने नहीं रख सके। इससे ग्रामीणों में काफी मायूसी देखी गई। बैठक स्थल पर जितेन मुर्मू, जेना सोरेन, संजय पानी, अमूल नायक, हिरो पानी, हरेंद्र नाथ पानी, रघुनाथ गातांत, संजय महापात्र, गणेश सरदार, जयदीप राय, सोमनाथ सिंह, विमल नायक, शिखर मांडी, तारक धवल देव, गणेश नारायण देव, एवं सुखदा हेंब्रम पस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।