चिल्ड्रन एकेडमी घाघरा की टीम बनी अंतरराज्यीय फुटबॉल लीग उपविजेता
लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर द्वारा आयोजित अंतरराज्यीय बर्निंग फुटबॉल लीग 2025 में चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल घाघरा की टीम उपविजेता बनी। अंडर-13 आयु वर्ग के टूर्नामेंट में टीम ने...

घाघरा, प्रतिनिधि। लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान,ग्वालियर द्वारा आयोजित अंतरराज्यीय बर्निंग फुटबॉल लीग 2025 में चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल घाघरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब हासिल किया। अंडर-13 आयु वर्ग के इस टूर्नामेंट में टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। सीआरपीएफ डीआईजी रविंद्र भगत के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने आठ मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में टीम ने जेनेसिस ग्लोबल दिल्ली को 7-0 से हराया। फाइनल मुकाबला पाथले स्कूल गुड़गांव के साथ रोमांचक रहा। जिसमें निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहा। पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 के अंतर से पराजित होकर टीम उपविजेता बनी।टीम की इस उपलब्धि पर घाघरा में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। सबसे पहले शहीद देवनारायण भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। फिर खेल प्रेमियों और विद्यालय परिवार ने चांदनी चौक पर खिलाड़ियों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। नगर भ्रमण के बाद टीम को स्कूल तक लाया गया मौके पर मुखिया योगेंद्र भगत,अनिरुद्ध चौबे,थाना प्रभारी तरुण कुमार,सुशील टोप्पो,समीर भगत,रवि पहान,पूर्व उपप्रमुख कृष्णा कुमार लोहारा,शिक्षक लाल उरांव, अशोक उरांव,सुनील उरांव, सौरभ भगत सहित चिल्ड्रन एकेडमी के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।