सीओ ने की खातों का मिलान करने की अपील
सीओ अविनाश कुजूर ने भरनो के रैयतों से अपील की है कि वे 1932 के खतियान पर आधारित पुराने खातों की जांच करें। कार्यालय में नए खातों की सूची चिपकाई गई है। रैयतों से अनुरोध है कि वे अपने पुराने और नए खातों...
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 18 April 2025 01:10 AM

भरनो। सीओ अविनाश कुजूर ने प्रखंड के रैयतों से अपील की है कि वे भरनो अंचल कार्यालय में हल्का संख्या -दो और चार के अंतर्गत 1932 के खतियान पर आधारित पुराने खातों की जांच जरूर करें। उन्होंने बताया कि पुराने खातों के एवज में बने नए खातों की सूची का प्रकाशन कर कार्यालय परिसर में चिपकाया गया है। सभी रैयतों से अनुरोध है कि वे अपने पुराने खातों से नए खातों का मिलान कर लें,ताकि भविष्य में जमीन की रजिस्ट्री या दाखिल-खारिज की प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।