डुमरी में रामनवमी शोभायात्रा आज, तैयारी पूरी
डुमरी में रामनवमी पर्व की तैयारी पूरी हो गई है। रविवार को भव्य शोभा यात्रा दुर्गा मंदिर से शुरू होकर चिटमिटी झंडा मिलन स्थल तक जाएगी। यात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और बजरंग बली की झांकियां...

डुमरी, प्रतिनिधि। प्रखंड और आसपास के क्षेत्रों में रामनवमी पर्व को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार को डुमरी रामनवमी पूजा समिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा डुमरी दुर्गा मंदिर से शुरू होकर बस्ती,बेलटोली और नवाडीह चौक होते हुए चिटमिटी झंडा मिलन स्थल तक जाएगी। यात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और बजरंग बली की आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। जिसमें बच्चों को विशेष रूप से झांकी के लिए तैयार किया गया है। मझगांव के गोबिंद सिंह और जगरनाथ प्रसाद ने बताया कि रामनवमी का पर्व क्षेत्र में लगभग सौ वर्षों से धूमधाम और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है। डुमरी के दुर्गा मंदिर और शिव मंदिर में ग्राम पुरोहित द्वारा पूजा-अर्चना के साथ यात्रा की शुरुआत होगी। चिटमिटी झंडा मिलन स्थल पर आसपास के गांवों से श्रद्धालु अपने-अपने झंडे लेकर पहुंचेंगे। यहां झंडा मिलन और मेला का आयोजन होगा।सुरक्षा को लेकर डुमरी थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि सभी प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने आमजन से शांति और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।