डुमरी में रामनवमी पर श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा इलाका
डुमरी में रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। भव्य शोभायात्राएं विभिन्न गांवों से निकाली गईं, जिनका समापन चिटमिटी में हुआ। डुमरी दुर्गा मंदिर और शिव मंदिर में पूजा के बाद शोभायात्रा आयोजित की गई।...

डुमरी, प्रतिनिधि। प्रखंड सहित आस-पास के क्षेत्रों में रविवार को रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रखंड के अधिकांश गांवों से भव्य शोभायात्राएं निकाली गईं। जिनका झंडा मिलन समारोह चिटमिटी में हुआ। डुमरी दुर्गा मंदिर और ब्लॉक परिसर स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा डुमरी बाजार से निकल कर डुमरी बस्ती,बेलटोली,नवाडीह चौक होते हुए चिटमिटी झंडा मिलन स्थल पहुंची। यहां डुमरी व आसपास के क्षेत्रों की शोभायात्राएं एकत्रित हुईं।डुमरी रामनवमी पूजा समिति द्वारा भगवान राम, लक्ष्मण,माता सीता व अंगद की आकर्षक झांकियां निकाली गईं। जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही थीं। पूरा वातावरण जय श्रीराम, जय बजरंगबली के जयघोष और भक्ति गीतों से गुंजायमान रहा। श्रद्धालु हाथों में तलवार, लाठी और बलुवा लेकर परंपरागत वेशभूषा में शामिल हुए।बेलटोली और जिलिंग टोली के ग्रामीणों द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए शरबत और पानी की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र डुमरी थाना, एसएसबी के जवान, बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, सीओ रामप्रवेश कुमार और थाना प्रभारी अनुज कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी हर चौक-चौराहे पर तैनात थे। मौके पर ग्राम अध्यक्ष अनिल ताम्रकार, सुभाष ठाकुर,राजेश केशरी, सतनारायण ताम्रकार, अमित सिंह, हीरा केशरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।