Jharkhand DSO Inspects SFC Warehouse in Bharno Food Storage and Delivery Improvements लोहरदगा-गुमला डीएसओ ने एसएफसी गोदाम का किया निरीक्षण, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsJharkhand DSO Inspects SFC Warehouse in Bharno Food Storage and Delivery Improvements

लोहरदगा-गुमला डीएसओ ने एसएफसी गोदाम का किया निरीक्षण

खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के डीएसओ ज्ञान जायसवाल ने भरनो प्रखंड के एसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने खाद्यान्न भंडारण, धर्म कांटा, आंकड़ों की जांच की और गोदाम की साफ-सफाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 12 April 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
लोहरदगा-गुमला डीएसओ ने एसएफसी गोदाम का किया निरीक्षण

भरनो, प्रतिनिधि। खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार द्वारा नामित लोहरदगा जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) ज्ञान जायसवाल ने शुक्रवार को भरनो प्रखंड परिसर स्थित एसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया। उनके साथ गुमला डीएसओ प्रीति किस्कू और भरनो सीओ सह सह एमओ अविनाश कुजूर मौजूद थे।निरीक्षण के दौरान डीएसओ जायसवाल ने गोदाम में खाद्यान्न भंडारण की व्यवस्था,धर्म कांटा की अधिष्ठापन, रखे गए आंकड़ों और संधारित पंजियों की जांच की। साथ ही उन्होंने गोदाम भवन की संरचना और साफ-सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया। इस दौरान डीएसओ ने एजीएम राजकिशोर राम को निर्देश दिया कि खाद्यान्नों का भंडारण सुव्यवस्थित ढंग से किया जाए और डीएसडी (डोर स्टेप डिलीवरी) का कार्य समय पर सुनिश्चित हो। साथ ही अन्य प्रशासनिक कार्यों में भी सुधार लाने पर बल दिया। राज्य सरकार द्वारा जिला एवं प्रखंड स्तरीय गोदामों की स्थिति में सुधार लाने के लिए अन्य जिलों के पदाधिकारियों को निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी सिलसिले में आज लोहरदगा के डीएसओ ने भरनो गोदाम का निरीक्षण किया।गोदाम में कार्य को डिजिटल रूप से बेहतर बनाने के उद्देश्य से गुमला डीएसओ कार्यालय की ओर से ऑपरेटर को नया लैपटॉप भी प्रदान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।