Manrega Vendors Directed to Deposit Outstanding DMFT and GST Amounts छह मनरेगा भेंडरों को डीएमएफटी-जीएसटी का बकाया जमाया करने का निर्देश, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsManrega Vendors Directed to Deposit Outstanding DMFT and GST Amounts

छह मनरेगा भेंडरों को डीएमएफटी-जीएसटी का बकाया जमाया करने का निर्देश

घाघरा के बीडीओ दिनेश कुमार ने छह मनरेगा भेंडरों को निर्देश दिया है कि वे एक सप्ताह के भीतर डीएमएफटी और जीएसटी की बकाया राशि जमा करें। जांच में पता चला कि भेंडरों ने बार-बार निर्देशों के बावजूद राशि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाThu, 10 April 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
छह मनरेगा भेंडरों को डीएमएफटी-जीएसटी का बकाया जमाया करने का निर्देश

घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा बीडीओ दिनेश कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के छह मनरेगा भेंडरों को डीएमएफटी और जीएसटी की बकाया राशि एक सप्ताह के भीतर जमा करने का निर्देश दिया गया है। उपविकास आयुक्त के पत्र का हवाला देते हुए बताया गया है कि भेंडरों को विभिन्न योजनाओं की सामग्री मद की राशि का भुगतान किया गया। जिसका जिला स्तरीय जांच निदेशक,लेखा प्रशासन व स्वनियोजन गुमला की अध्यक्षता में जांच की गई। जांच में सामने आया कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद भेंडरों द्वारा डीएमएफटी व जीएसटी की कटौती की गई राशि जमा नहीं की गई है। जिससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि प्राप्ति के एक सप्ताह के भीतर निर्धारित राशि जमा कर सूचना देनी होगी। छह भेंडरों पर डीएमएफटी की 58,186 रुपये और जीएसटी की 15,66,596 रुपये की बकाया राशि है। संबंधित राशि गुमला जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के खाते में जमा करने का निर्देश दिया गया है। तय समय सीमा में राशि जमा नहीं करने पर संबंधित भेंडरों को काली सूची में डालने और उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।