Modernization of Judicial System through E-Courts Gumela Seminar Highlights गुमला बार एसोसियेशन भवन में ई-कोर्ट्स सेमिनार,बोले जिला जज, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsModernization of Judicial System through E-Courts Gumela Seminar Highlights

गुमला बार एसोसियेशन भवन में ई-कोर्ट्स सेमिनार,बोले जिला जज

ई-फाइलिंग से समय,खर्च और मेहनत में होगी बचत ई-फाइलिंग से समय,खर्च और मेहनत में होगी बचत ई-फाइलिंग से समय,खर्च और मेहनत में होगी बचत

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 27 April 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
गुमला बार एसोसियेशन भवन में ई-कोर्ट्स सेमिनार,बोले जिला जज

गुमला, संवाददाता । इंटरनेट ने न्यायिक व्यवस्था को भी आधुनिकता से जोड़ दिया है। यह कहना है प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ध्रुव चंद्र मिश्र ने कहा का। वे गुमला जिला बार एसोसियेशन भवन में आयोजित एक दिनी ई-कोर्ट्स सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि अब लोग घर बैठे कोर्ट की कार्यवाही , आदेश और आदेश पत्र ऑनलाइन देख सकते हैं। इससे न केवल समय और पैसे की बचत होगी,बल्कि न्यायिक प्रक्रियाओं से जुड़ी कठिनाइयां भी कम होंगी। साथ ही इससे न केवल समय और पैसे की बचत होगी,बल्कि न्यायिक प्रक्रियाओं से जुड़ी कठिनाइयां भी कम होंगी। उन्होने यह भी कहा कि ई-कोर्ट्स के माध्यम से अब मुकदमे ऑनलाइन फाइल किए जा सकते हैं और कोर्ट फीस भी डिजिटल माध्यम से जमा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट ने न्यायिक कार्य को आसान बना दिया है और इससे आम नागरिकों तथा वकीलों दोनों को बड़ी सुविधा मिली है। सेमिनार में न्यायालय सहायक नीतिन कुमार और धीरज कुमार ने ई-फाइलिंग की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं ने बताया कि इस सेमिनार से उन्हें ई-कोर्ट्स से संबंधित कई नई जानकारियां मिलीं और कार्यप्रणाली में काफी सहूलियत महसूस होगी। मौके पर न्यायालय के रजिस्ट्रार प्रतीक राज,मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार वर्मा, बार एसोसिएशन के सह सचिव अमर कुमार समेत बार के कई अधिवक्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।