गुमला शहरी क्षेत्र में 15 से जलापूर्ति बाधित नहीं होगी
गुमला शहरी क्षेत्र में 15मार्च के बाद जलापूर्ति को लेकर पीएचईडी और नगर पंचायत के बीच दायित्व संभालने को लेकर पिछले कुछेक दिनों से चल रहे अस्मंजस की परिस्थिति ने जहां शहरवासियों के सामने गर्मी के...
गुमला शहरी क्षेत्र में 15मार्च के बाद जलापूर्ति को लेकर पीएचईडी और नगर पंचायत के बीच दायित्व संभालने को लेकर पिछले कुछेक दिनों से चल रहे अस्मंजस की परिस्थिति ने जहां शहरवासियों के सामने गर्मी के शुरूआत के साथ मुसीबत का आभास करा दिया। वहीं पीएचईडी और नगर पंचायत के बीच चल रही तनातानी राजधानी तक पहुंच गयी।
इसी मसले पर नगर पंचायत का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को नगर विकास सचिव एके सिंह और पीएचईडी सचिव आराधना पटनायक से मिलकर अपनी परेशानी से अवगत कराया। गुमला नगर पंचायत के वार्ड पार्षद शैल मिश्रा,गायत्री शर्मा,योगेंद्र प्रसाद साहु, शानू बहादुर और तरनिका कच्छप के शिष्टमंडल को नगर विकास सचिव ने आश्वसत करते हुए कहा कि नगर पंचायत के पास फिलहाल शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति करने के लिए कर्मी और संसाधन का अभाव है। और नगर पंचायत इस दायित्व को निभाने में सक्षम नहीं है। इसके उपरांत प्रतिनिधिमंडल पीएचईडी सचिव आराधना पटनायक से मिलकर अपनी परेशानी उनके सामने रखी। पीएचईडी सचिव ने नगर पंचायत को उनका बकाया शीघ्र पीएचईडी को जमा करने का निर्देश दिया और कहा कि शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति बंद नहीं होगी, इसके लिए वे पेयजल विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बात करेंगी। वहीं उन्होनें नगर पंचायत को पीएचईडी के लंबित बकाये जमा करने में गंभीरता दिखाने का भी निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।