जिले के शिक्षकों ने काला बिला लगा आतंकी हमले का किया विरोध
फोटो नं. 8 काला बिला विरोध करते शिक्षक। फोटो नं. 8 काला बिला विरोध करते शिक्षक।फोटो नं. 8 काला बिला विरोध करते शिक्षक।फोटो नं. 8 काला बिला विरोध करते
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 25 April 2025 11:09 PM

गुमला। जम्मू काश्मीर के पहलगाम के आंतकवादियों के बर्बरतापूर्ण जघन्य वारदात के खिलाफ शुक्रवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आहृवान पर शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर स्कूलों में अपने शिक्षण दायित्व को निभाया। अझाप्राशिसं के जिलाध्यक्ष रामचंद्र खेरवार व महासचिव सुरंजन कुमार ने 22अप्रैल को पहलगाम में 28निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करते शिक्षकों से काला पट्टा लगाकर स्कूलों में पठन-पाठन का आहृवान किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।