डीवाईडर से टकराने से ग्रामीण की मौत, एक घायल
बसिया थाना के सिसई-बसिया पथ में एक बाइक हादसे में 35 वर्षीय मुन्ना खड़िया की मौत हो गई। बाइक अनियंत्रित होकर डीवाईडर से टकरा गई। पीछे बैठे आकाश कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल...

बसिया। जिले के बसिया थाना के सिसई-बसिया पथ में चूटिया नाला के समीप बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर बने डीवाईडर पर टकराने से लालपुर तुरीबीरा गांव निवासी 35 वर्षीय मुन्ना खड़िया की मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा पालकोट बंगरू निवासी आकाश कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार अपराहन करीब 4.30 बजे की है। स्थानीय लोगो को मदद से घायल को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बसिया पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार दोनों युवक युवक बाइक पर सवार होकर बसिया कि ओर से तुरीबीरा लालपुर जा रहे थें। इसी दौरान चूटिया नाला के समीप बाइक से अनियंत्रित होकर पुल में बने डीवाईडर पर टकराने से मुन्ना खड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया,इससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही घटना के बाद गंभीर रूप से घायल आकाश खड़िया को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बसिया पहुंचाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।