भरनो में पांच वर्षीय छात्र घायल,सिर में आए तीन टांके
भरनो के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंडरनी में कक्षा एक के छात्र राहुल गोप खेलते समय गिर पड़ा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। वह एक बड़े छात्र को उठाने की कोशिश कर रहा था। स्कूल शिक्षकों ने तुरंत...
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाThu, 10 April 2025 01:09 AM

भरनो। प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंडरनी में बुधवार को मिड-डे मील के बाद खेलते समय कक्षा एक का छात्र राहुल गोप (पांच वर्ष) अचानक गिर पड़ा। जिससे उसे सिर में गंभीर चोट आई। राहुल अपने से बड़े एक छात्र को गोद में उठाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह गिर पड़ा और दीवार से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि उसके सिर में गहरी चोट आ गई।घटना के तुरंत बाद स्कूल के शिक्षकों द्वारा उसे प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसके सिर में तीन टांके लगाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।