Massive Procession Celebrates Ekadashi with Devotees in Mahagama एकादशी पर निकाली गई निसान शोभा यात्रा, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsMassive Procession Celebrates Ekadashi with Devotees in Mahagama

एकादशी पर निकाली गई निसान शोभा यात्रा

महागामा में सोमवार को एकादशी के अवसर पर पुराना महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा निसान शोभा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में भक्त भगवान श्री खांटू श्याम के ध्वज के साथ नाचते-गाते हुए आगे बढ़े। यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाMon, 10 March 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
एकादशी पर निकाली गई निसान शोभा यात्रा

महागामा। सोमवार को महागामा बाजार स्थित पुराना महावीर मंदिर में एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा निसान शोभा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में भगवान श्री खांटू श्याम का ध्वज लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु नाचते-गाते जयघोष लगाते चल रहे थे। इस दौरान यात्रा वाली स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। भगवान श्री श्याम की निशान यात्रा में श्रद्धालु बड़े छोटे आकर्षक ध्वज लेकर चल रहे थे। यात्रा का शुभारंभ महावीर मंदिर से किया गया। इस यात्रा में भगवान खाटू श्याम के दीवाने मधुर गीतों की धुन पर नाच रहे थे। उनके पीछे श्रद्धालुओं की भीड़ झंडा लिए चल रही थी। भगवान श्री खाटूश्याम के ध्वज को गाजे बाजे और जय कारों के साथ भक्तों ने यहां से प्रारंभ होकर यात्रा बाजार होते हुए दुर्गा मंदिर, बसुआ चौक भ्रमण करते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचकर यात्रा को समाप्त किया गया।मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि संध्या को भगवान श्री खाटू श्याम को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। इसके साथ ही महाआरती की जाएगी। आरती और प्रसाद वितरण के बाद भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भगवान खांटू श्याम के दीवाने भक्ति रस से सराबोर गीतों की प्रस्तुति देंगे। इस यात्रा में सुभम टिबड़ेवाल, विक्की टिबड़ेवाल,सौरभ टिबड़ेवाल,सुमित टिबड़ेवाल,पियूष टिबड़ेवाल,रितेश टिबड़ेवाल,आनंद टिबड़ेवाल,निखिल समेत सभी मारवाड़ी समाज उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।