Tribute to Dr Bhimrao Ambedkar on His Birth Anniversary in Pathargama पथरगामा में बाबा साहब की जयंती पर बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने किया माल्यार्पण, आदर्शों को आत्मसात करने का किया आह्वान, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsTribute to Dr Bhimrao Ambedkar on His Birth Anniversary in Pathargama

पथरगामा में बाबा साहब की जयंती पर बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने किया माल्यार्पण, आदर्शों को आत्मसात करने का किया आह्वान

पथरगामा में सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश कुमार गौतम ने बाबा साहब की जयंती पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने डॉ. अंबेडकर को समाज सुधारक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाMon, 14 April 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
पथरगामा में बाबा साहब की जयंती पर बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने किया माल्यार्पण, आदर्शों को आत्मसात करने का किया आह्वान

पथरगामा एक संवाददाता: पथरगामा मुख्य चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर सोमवार को माल्यार्पण कर प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश कुमार गौतम ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने समस्त प्रखंडवासियों को बाबा साहब की जयंती की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ गौतम ने कहा कि डॉ. अंबेडकर सिर्फ संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि एक महान विचारक, समाज सुधारक, शिक्षाविद, अर्थशास्त्री और कानून विशेषज्ञ भी थे। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में रहकर भी समाज को नई दिशा दी। उनके विचार आज भी हमें समतामूलक समाज निर्माण की प्रेरणा देते हैं।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलकर हम न सिर्फ अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं बल्कि देश और समाज के विकास में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। वहीं प्रखंड प्रमुख अवधेश साह ने बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा तक जाने वाले रास्ते को खराब करने वाले संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही मार्ग की मरम्मत नहीं की गई, तो संबंधित संवेदक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामस्वरूप पंडित, गोलू पंडित, श्याम देवदास, बबीता आनंद, आनंद रजक, नंदकिशोर दास सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।