प्राइवेट एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों की मनमानी पर होगी कार्रवाई
बगोदर में प्राइवेट और मान्यता प्राप्त स्कूलों की मनमानी पर अब कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता ने आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि स्कूल अभिभावकों से री-एडमिशन, किताबें, यूनिफॉर्म...

बगोदर, प्रतिनिधि। प्राईवेट एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों की मनमानी अब नहीं चलेगी। अगर मनमानी की तब संचालकों पर कार्रवाई तय है। बगोदर- सरिया अनुमंडल क्षेत्र में संचालित प्राइवेट एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों की मनमानी पर सरकारी स्तर पर संचालकों के विरूद्ध विधि- सम्मत कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता के द्वारा इसे लेकर आदेश पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि प्राइवेट एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों के द्वारा मनमानी किए जाने की सूचना लगातार मिल रही है। स्कूलों में बच्चों के री- एडमिशन, किताबें, यूनिफॉर्म , स्टेशनरी एवं अन्य सामग्री खरीदने के एवज में अभिभावकों से अधिक राशि वसूली जा रही है। ऐसे में अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। निम्न एवं मध्यम वर्गीय अभिभावकों के शिक्षा की लागत वहन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में उनके बच्चों की पढ़ाई बीच में ही रुक जाती है या बाधित हो जाती है। उन्होंने आदेश पत्र में कहा है कि प्राइवेट एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों के द्वारा री- एडमिशन, किताबें, यूनिफॉर्म, स्टेशनरी एवं अन्य सामग्री के लिए निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूल करने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009 एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली के द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।