Babulal Marandi Responds to Stone-Pelting and Lathi Charge Incident in Tisri रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग करना नियम संगत नहीं: मरांडी, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBabulal Marandi Responds to Stone-Pelting and Lathi Charge Incident in Tisri

रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग करना नियम संगत नहीं: मरांडी

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने तिसरी प्रखंड में पत्थरबाजी और लाठी चार्ज की घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किज़पा द्वारा रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग करना नियम संगत नहीं है। एनआर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 29 April 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग करना नियम संगत नहीं: मरांडी

तिसरी, प्रतिनिधि। पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हुई पत्थरबाजी और लाठी चार्ज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि किज़पा द्वारा पूरे प्रखंड के लोगों की रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग करना नियम संगत नहीं है। कोई एक व्यक्ति यदि अपना रजिस्टर टू की कॉपी की मांग करता है तो वह एनआर कटवा कर अपनी मांग पूरी कर सकता है। लेकिन एनआर काटने के एवज में पैसा लेकर छायाप्रति नहीं देना भी गलत है। उन्होंने कहा कि पथराव करना या लाठी चार्ज करना दोनों ही ग़लत है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों भी तिसरी में प्रखंड सह अंचल कार्यालय में तालाबंदी करना भी ग़लत था। साथ ही इसमें प्रशासन की भी लापरवाही और नाकामी सामने आयी है। मरांडी ने उक्त बातें सोमवार को कोदाईबांक स्थित अपने आवास पर कही। मौके पर रामचन्द्र ठाकुर, सुनील साव, केडी यादव, बासदेव राय, चारो हांसदा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।