Bengabad Administration Demolishes Street Encroachments Amid Protests बेंगाबाद चौक से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया गया बुलडोजर, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBengabad Administration Demolishes Street Encroachments Amid Protests

बेंगाबाद चौक से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया गया बुलडोजर

बेंगाबाद प्रशासन ने चौक पर बुलडोजर चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया। व्यवसायियों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध किया और मनमानी करने का आरोप लगाया। नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 3 May 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
बेंगाबाद चौक से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया गया बुलडोजर

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद चौक पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच शुक्रवार को बेंगाबाद प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई से व्यवसायियों में भारी खलबली है। प्रशासन को स्थानीय व्यवसायियों का विरोध का भी सामना करना पड़ा। व्यसायियों ने अतिक्रमण हटाने में मनमानी करने का भी आरोप लगाया है। विरोध और हो हंगामा के बाद भी अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर नहीं रुका और घंटों सड़क से अतिक्रमण हटाने की प्रशासनिक कार्रवाई होती रही। अतिक्रमण हटाने के दौरान बुलडोजर से प्रतिष्ठानों के आगे लटकाई गई चाल में भी तोड़ फोड़ होने के कारण शत प्रतिशत प्रतिष्ठान दिनभर बंद रहे।

कुछ लोगों द्वारा स्वतः अतिक्रमण हटा लिया गया। नोटिस के बाद भी सड़क से नहीं हटा अतिक्रमण: बेंगाबाद बाजार में सड़क अतिक्रमण के खिलाफ बेंगाबाद अंचल विभाग से पहले सड़क अतिक्रमण की मापी कराई गई थी। मापी के दौरान सड़क अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस तामिल कराकर सड़क से अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। परंतु प्रशासन के इस नोटिस के बाद भी लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा। तब प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए बाध्य हुआ। इस दौरान मुख्य बाजार के अलावा एएनच पथ के डिवाइडर पर लगाई गई फलों की दुकानों को भी अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया। चौक पर प्रतिदिन लग जा रहा था सड़क जाम : बेंगाबाद बाजार मे सड़क अतिक्रमण से मुख्य सड़क काफी संकीर्ण हो गयी थी। बावजूद इसके प्रतिष्ठानों के आगे बाइक खड़ी कर देने से यहां सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। सड़क जाम में स्थानीय प्रशासन के अलावा मरीज लिए एम्बुलेंस भी फंस जाती थी। सड़क जाम की समस्या से राहगीर त्रस्त रहते थे। यातायात व्यवस्था सुगम बनाने को लेकर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाना पड़ा। बेंगाबाद सीओ प्रियंका प्रियदर्शी के नेतृत्व में बेंगाबाद चौक पर अतिक्रमण हटाया जा रहा था। इधर सीओ ने कहा कि सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए चिन्हित लोगों को तीन बार नोटिस दिया गया। फिर भी सड़क को अतिक्रमण से मुक्त नहीं किया जा रहा था। अतिक्रमण के कारण सड़क पर जाम रहता था। यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए प्रशासन स्वयं सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करा रहा है। मौके पर सीओ के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी विजय मुर्मू, अमर किशार सिन्हा, अशोक दास सहित पुलिस जवान और कई पुलिस पादाधिकारी तैनात थे। इधर, सीओ ने कहा कि नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।