Community Toilets in Bagodar Fail Due to Lack of Water Access पानी के अभाव में बूढ़ाचांच का सामुदायिक शौचालय बेकार, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsCommunity Toilets in Bagodar Fail Due to Lack of Water Access

पानी के अभाव में बूढ़ाचांच का सामुदायिक शौचालय बेकार

बगोदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में बनाए गए सामुदायिक शौचालय बेकार साबित हो रहे हैं। पानी की कमी के कारण ग्रामीणों ने इन शौचालयों का कभी उपयोग नहीं किया है। यह निर्माण केवल औपचारिकता थी, जिससे सरकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 24 April 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
पानी के अभाव में बूढ़ाचांच का सामुदायिक शौचालय बेकार

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सरकारी स्तर पर बनाए गए सामुदायिक शौचालय बेकार साबित हो रहे हैं। लाखों की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कर महज खानापूर्ति की गई है। चूंकि पानी के बगैर शौचालय भवन का कोई मतलब नहीं बनता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि शौचालय निर्माण के समय स्थल चयन में अनदेखी कर महज सामुदायिक शौचालय भवन निर्माण की औपचारिकता पूरी की गई है। प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत अंतर्गत बूढ़ाचांच के तुरीटोला में वित्तीय वर्ष 2021- 22 में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया था। मगर यह बेकार साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस शौचालय का इस्तेमाल आज तक ग्रामीणों ने नहीं किया है। चूंकि जिस जगह पर शौचालय का निर्माण किया गया है वहां पानी की सुविधा नहीं है। ऐसे में शौचालय के दोनों दरवाजे पर ताला लटका रहता है। दरवाजे पर लटके ताले में जंग लगा हुआ है जो इस बात का गवाह दे रहा है कि यह शौचालय भवन कभी भी नहीं खुलता है। इसके अलावा शौचालय भवन के सामने में झाड़ - झंखाड़ उग आया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सामुदायिक शौचालय के नाम पर यहां सरकारी रूपए की बर्बादी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।