CRPF Encounter in Bokaro Three Notorious Naxals Including 10 Lakh Rewardee Killed 10 लाख का इनामी समेत तीन नक्सलियों का शव पीरटांड़ पहुंचा, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsCRPF Encounter in Bokaro Three Notorious Naxals Including 10 Lakh Rewardee Killed

10 लाख का इनामी समेत तीन नक्सलियों का शव पीरटांड़ पहुंचा

बोकारो जिले के लुगू पहाड़ी में सीआरपीएफ के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के शव पीरटांड़ पहुंचे। मारे गए नक्सलियों में 10 लाख का इनामी साहेबराम मांझी शामिल है। शवों को बुधवार रात परिजनों को सौंपा गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 24 April 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
10 लाख का इनामी समेत तीन नक्सलियों का शव पीरटांड़ पहुंचा

पीरटांड़, प्रतिनिधि। बोकारो जिले के लुगू पहाड़ी में सीआरपीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गये दस लाख का इनामी नक्सली साहेबराम मांझी समेत तीन नक्सलियों का शव पीरटांड़ पहुंचा। बुधवार रात पुलिस द्वारा परिजनों को नक्सलियों का शव सौंप दिया गया। पुलिस के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ करन्दो गांव में दो नक्सली तथा चतरो गांव में एक नक्सली के शव को पहुंचाया गया। गांव में तीन नक्सलियों के शव पहुंचते ही सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि दो दिन पहले सोमवार अलसुबह बोकारो जिला के लुगू पहाड़ी में सीआरपीएफ व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। लुगू पहाड़ी के जंगल में मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ ने एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी तथा दस लाख का इनामी नक्सली साहेबराम मांझी समेत आठ नक्सलियों को ढेर कर दिया था। मुठभेड़ में मारे गए आठ नक्सलियों में से तीन नक्सलियों की पहचान पारसनाथ क्षेत्र के निवासी के रूप में की गई है। पुलिसिया छानबीन व पहचान सत्यापित कर पुलिस ने तीनों नक्सलियों के शव को बुधवार देर रात पैतृक गांव पहुंचा दिया गया। दस लाख का इनामी नक्सली जोनल कमांडर पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत करन्दो निवासी साहेबराम मांझी तथा खुखरा थाना क्षेत्र के चतरो निवासी गंगाराम उर्फ पवन लंगड़ा के शव को पैतृक गांव पहुंचाया गया। वहीं महेश मांझी को भी करन्दो से सटे पैतृक गांव पहुंचाया गया। पुलिस के द्वारा पहचान के बाद सभी नक्सलियों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है। मारे गए नक्सलियों के शवों के पहुंचते ही दोनों गांवों में सनसनी फैल गयी। इनामी नक्सली साहेबराम मांझी का शव पहुंचाने एसपी अभियान सुरजीत कुमार पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार पुलिस जवान के साथ गए थे। जबकि गंगाराम उर्फ पवन लंगड़ा का शव लेकर खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।