मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों का शाम तक नहीं पहुंचा शव
बोकारो जिले के लुगू पहाड़ी में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए, जिनमें से चार या पांच पीरटांड़ के निवासी हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान साहेबराम मांझी और गंगाराम उर्फ पवन...

पीरटांड़, प्रतिनिधि। बोकारो जिला के लुगू पहाड़ी में सीआरपीएफ व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए पीरटांड़ के रहनेवाले नक्सलियों का शव शाम तक उनलोगों के गांव-घर तक नहीं पहुंचा था। मुठभेड़ में मारे गए साहेबराम मांझी तथा गंगाराम उर्फ पवन लंगड़ा की पहचान हो गई है। वहीं पुलिस अन्य नक्सलियों की पहचान सत्यापित करने में जुटी है। हालांकि मंगलवार देर शाम तक एक भी शव पीरटांड़ नहीं पहुंच पाया है। बुधवार को शव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। ज्ञात रहे कि बोकारो जिला के लुगू पहाड़ी में सीआरपीएफ व नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी तथा दस लाख का इनामी साहेबराम मांझी समेत आठ नक्सलियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ में मारे गए आठ नक्सली में से चार या पांच नक्सली पीरटांड़ का बताया जा रहा है। मारे गए कई नक्सलियों के ऊपर पीरटांड़ मधुबन व खुखरा थाना में दर्जनाधिक मामले दर्ज हैं। नक्सल घटनाओं में प्रयाग मांझी, साहेब राम मांझी तथा गंगाराम उर्फ पवन लंगड़ा के ऊपर नामजद मुकदमा दर्ज है। पीरटांड़ थाना में प्रयाग मांझी के ऊपर चार मुकदमा, साहेब राम मांझी के ऊपर तेरह मुकदमा जबकि गंगाराम उर्फ पवन लंगड़ा के ऊपर सात मुकदमा दर्ज है। वहीं मधुबन थाना में प्रयाग मांझी के ऊपर सात, साहेबराम मांझी के ऊपर तेरह जबकि गंगाराम उर्फ पवन लंगड़ा पर नौ मुकदमा दर्ज है। जबकि खुखरा थाना में प्रयाग मांझी पर एक, साहेबराम मांझी पर छह तथा पवन लंगड़ा पर तीन मुकदमा दर्ज है। इन सभी नक्सलियों का पारसनाथ इलाके से सीधा संबंध रहा है। प्रयाग मांझी पीरटांड़, धनबाद सीमा क्षेत्र अंतर्गत टुंडी थाना क्षेत्र का रहनेवाला है जबकि साहेबराम मांझी पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत करन्दो का रहनेवाला है। गंगाराम उर्फ पवन लंगड़ा पारसनाथ के तराई गांव चतरो का रहनेवाला है। महेश मांझी की पहचान अभी तक सत्यापित नहीं हो पाई है। पुलिस पहचान करने में जुटी है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों का शव मंगलवार तक पीरटांड़ नहीं पहुंच पाया है। सूत्रों ने बताया कि बुधवार को किसी भी वक्त नक्सलियों का शव पीरटांड़ पहुंच सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।