Digital Cards Revolutionize Weddings Rise of E-Cards Over Paper Invitations शादी-विवाह में डिजिटल और ई-कार्ड का प्रचलन बढ़ा, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsDigital Cards Revolutionize Weddings Rise of E-Cards Over Paper Invitations

शादी-विवाह में डिजिटल और ई-कार्ड का प्रचलन बढ़ा

डिजिटल युग में शादी-विवाह में निमंत्रण के लिए डिजिटल, ई-कार्ड और एनिमेशन का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। पेपर कार्ड का कारोबार सिमटता जा रहा है। डिजिटल कार्ड में एनीमेशन, संगीत और फोटो शामिल होते हैं, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 23 April 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
शादी-विवाह में डिजिटल और ई-कार्ड का प्रचलन बढ़ा

बगोदर। डिजिटल युग में दुनिया प्रवेश कर गई है। समाज का हर तबका रोजमर्रा के चीजों में कहीं न कहीं डिजिटल का सामना और इस्तेमाल करना पड़ रहा है। मोबाइल फोन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इसके अलावा ईमेल, सोशल मीडिया, वीडियो कॉल, ऑनलाइन वर्कशॉप, वर्चुअल मीटिंग आदि भी जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है। यहां तक की शादी -विवाह में भी डिजिटल का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। शादी विवाह में निमंत्रण में अब डिजिटल का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। पेपर कार्ड का जगह अब डिजिटल, ई- कार्ड और एनिमेशन लेता जा रहा है। डिजिटल, एनिमेशन और ई-कार्ड के माध्यम से निमंत्रण दिया जा रहा है। इसके कारण पेपर कार्ड का कारोबार भी सिमटता जा रहा है। शादी - विवाह की बात हो या फिर उसके पूर्व रिंग शिरोमणि, गृह प्रवेश, मुंडन, बर्थ डे, शादी का सालगिरह इन अवसरों पर अब डिजिटल, ई-कार्ड और एनिमेशन के माध्यम से दोस्तों, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों आदि को निमंत्रण दिया जा रहा है।

डिजिटल, ई कार्ड और एनिमेशन कार्ड की समाज में स्वीकृति मिलने और पेपर कार्ड महंगा होने से यह प्रचलन दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। पेपर कार्ड का कारोबार अब सिमटने के कगार पर पहुंच गया है। पेपर कार्ड का बाजार नहीं होने के कारण कई दुकानें बंद भी हो गई है। डिजिटल, ई कार्ड और एनिमेशन कार्ड के दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बताया जाता है कि ई कार्ड में एनीमेशन, संगीत और फोटो शामिल होते हैं, जो लोगों को आकर्षित भी करता है। साथ हीं इसे तैयार करने में भी कम समय लगता है। इस संबंध में बगोदर के जानकी प्रेस दुकान के संचालक मुकेश कुमार बताते हैं कि हाल के कुछ सालों से मार्केट में डिजिटल कार्ड का डिमांड बढ़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।