Drunken Driver Crashes Truck into Supply Warehouse Wall in Bengabad नशे में धुत्त चालक ने ट्रक से आपूर्ति गोदाम को किया क्षतिग्रस्त, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsDrunken Driver Crashes Truck into Supply Warehouse Wall in Bengabad

नशे में धुत्त चालक ने ट्रक से आपूर्ति गोदाम को किया क्षतिग्रस्त

बेंगाबाद में एक नशे में धुत्त चालक ने ट्रक से आपूर्ति गोदाम की दीवार में जोरदार टक्कर मारी। इस घटना से दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और मुख्य गेट का शटर नहीं लग सका। प्रबंधक को अनाज को दूसरे गोदाम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 26 April 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
नशे में धुत्त चालक ने ट्रक से आपूर्ति गोदाम को किया क्षतिग्रस्त

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। कथित नशे मे धुत्त चालक ने ट्रक से बेंगाबाद के आपूर्ति गोदाम के दीवार मे जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से प्रखंड परिसर में स्थित गेदाम का दीवार क्षतिग्रस्त हो गया। दीवार के क्षतिग्रस्त होने के कारण मुख्य गेट का शटर नहीं लगी। इस परिस्थिति मे प्रबंधक को क्षतिग्रस्त गोदाम भंडारण के अनाज को खाली कराना पड़ा और अनाज को दूसरे गोदाम मे रखना पड़ा। बताया जाता है कि गुरुवार दोपहर को अनाज की बोरी से भरे ट्रक को लेकर चालक प्रखंड परिसर पहुंचा। चालक नशे मे धुत्त था। अनाज से भरा ट्रक उसे आपूर्ति गोदाम के मेन गेट के पास खड़ा करना था। चालक ने तेज गति से गोदाम के पास ट्रक खडा करने का प्रयास किया, लेकिन अनियंत्रित ट्रक गोदम के दीवार से ट्रक टकरा गई। चालक ने लगातार दो से तीन बार टक्कर मारी, जिससे गोदाम क्षतिग्रस्त हो गया। इधर चालक ब्रेक फेल हो जाने की सफाई दे रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।