बिचाली समेत अन्य सामान जलकर राख
जमुआ में पत्रकार प्रवीण कुमार राय के घर में सोमवार को आग लग गई। आग शॉट सर्किट के कारण भड़की, जिससे करीब तीन हजार बंडल बिचाली जलकर राख हो गई। अग्निशामक दल ने आग पर काबू पाया। राय ने नुकसान की राशि लगभग...

जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ मुख्य बाजार में स्थित पत्रकार प्रवीण कुमार राय के घर सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। बताया जाता है कि शॉट सर्किट के कारण आग भड़की और घर के कंपाउंड के बगल में बने शेड में रखी करीब तीन हजार बंडल बिचाली जलकर राख हो गयी। घटना की सूचना अविलंब खोरीमहुआ स्थित अग्निशमन दल को दिया गया। अग्निशमन के चालक चंदन कुमार एवं भैया उरांव ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बाबत राय ने बताया कि शॉट सर्किट से ही आग भड़की और बिचाली को अपनी चपेट में ले लिया। राय ने बताया कि शेड में रखी बिचाली, लकड़ी के चौखट, साइकिल आदि जल गए हैं। करीब 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।