बाबूलाल ने पूर्व सांसद के परिजनों से की भेंट
राजधनवार के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने देवरी में स्व. तिलकधारी प्रसाद सिंह के परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने सिंह की कार्यकुशलता और क्षेत्र में विकास के लिए उनकी सेवाओं को याद...

देवरी, प्रतिनिधि। राजधनवार के विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को देवरी के चतरो स्थित कोडरमा के पूर्व सांसद स्व. तिलकधारी प्रसाद सिंह के आवास पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया। उन्होंने बताया कि स्व. सिंह व्यहार कुशल एवं जमीन से जुड़े हुए नेता थे। उन्होंने गांव में मुखिया, प्रमुख से राजनीति की शुरुआत कर राजधनवार के विधायक व कोडरमा लोकसभा में दो बार सांसद बनकर क्षेत्र में विकास किया। बताया कि उन्होंने अपने सांसद मद से साल 2001-02 में तिसरी के चन्दौरी नदी पर 25 लाख की लागत से पुल का निर्माण करवाया था। जिसमें मेरे पैतृक आवास कोदईबांक समेत झारखंड-बिहार के दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन आज तक हो रहा है। बताया कि उनकी कर्तव्यनिष्ठा क्षेत्र के लोगों के लिए सदा यादगार बनी रहेगी। मौके पर जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य मीरा तिवारी, धनंजय सिंह, डॉ प्रफ्फुल कुमार सिंह, किशोर सिंह, रामेश्वर सिंह, कामेश्वर पासवान, विजय चौरसिया, अजय तिवारी, बाबूमणि सिंह, फाल्गुनी राय, पुरषोतम चौधरी, धर्मेद्र सिंह, सुरेश हाजरा, कपिलदेव राय आदि लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।