Forward Block Leader Rajesh Yadav Exposes Corruption in Government Schemes in Bengabad बेंगाबाद में योजनाओं की बिक्री की जा रही : फाब्ला, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsForward Block Leader Rajesh Yadav Exposes Corruption in Government Schemes in Bengabad

बेंगाबाद में योजनाओं की बिक्री की जा रही : फाब्ला

बेंगाबाद के फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने सरकारी योजनाओं में कमीशनखोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिना पैसे दिए काम नहीं होता है और अधिकारी मौन हैं। 16 जनवरी को इस मुद्दे पर ज्ञापन दिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 23 March 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
बेंगाबाद में योजनाओं की बिक्री की जा रही : फाब्ला

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने कहा कि बेंगाबाद में सरकारी योजनाओं की बिक्री की जा रही है। बगैर पैसा दिए बिना काम नहीं होता है। इस सिलसिले में फाब्ला नेता शनिवार को प्रखंड कार्यालय गए लेकिन बीडीओ से मुलाकात नहीं होने के बाद एक प्रखंड कर्मी के समक्ष अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कमीशनखोरी को लेकर 16 जनवरी को बेंगाबाद प्रखंड में एक ज्ञापन दिया गया था। बावजूद इसके पैसे लेकर योजनाएं पास की जा रही है। इससे स्पष्ट है कि योजना निर्माण के नाम पर भी लूट व कमीशनखोरी जारी है, लेकिन प्रखंड के अधिकारी मौन हैं। मुख्यमंत्री द्वारा प्रखंड-अंचल के दलालों का अड्डा बनने को लेकर नाराजगी जताने के बावजूद इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ा है। उदाहरण के तौर पर बताया कि चपुआडीह पंचायत में 15वीं वित्त योजना (50%) के तहत दुलारचंद ठाकुर का पेयजल कूप मरम्मति योजना की संचिका अग्रसारित होने के एक माह से अधिक समय हो गया पर एमबी निर्गत नहीं किया गया है। प्रखंड कार्यालय में लंबित है। इस मामले में स्वयं उन्होंने भी 24 फरवरी को प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराया था, लेकिन आज तक काम नहीं हुआ। लाभुक परिवार काम कराने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। भलकुदर पंचायत में मनरेगा के तहत सुखदेव गोस्वामी सहित कई अन्य की जमीनों पर डोभा निर्माण का काम पेंडिंग रखा गया है। जबकि सेटिंग वाले पंचायतों में धड़ल्ले से काम बांटे जा रहे हैं। कहा कि, योजना के लिए जरूरतमंद लोग खुले रूप से बिना पैसा दिए काम नहीं होने की बात कर रहे हैं। यह सरासर गलत और दुखद है। कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रखंड अंचल की कार्यशैली को लेकर सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताई थी बावजूद अधिकारियों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा। योजना कार्य के क्रियान्वयन को लेकर जनता की परेशानी घटने की बजाय और बढ़ती जा रही है। कमीशनखोरी के खिलाफ उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। मौके पर फॉरवर्ड ब्लॉक नेता शिवनंदन यादव, शंभू ठाकुर, रामलाल मंडल, शंभू तुरी, सुखदेव गोस्वामी, पांडु टुडू, मुरारी यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।