डोरंडा के ग्राहकों के खाते से फर्जी तरीके से हो रही निकासी
धनवार प्रखण्ड के डोरंडा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से ग्राहकों के खातों से फर्जी तरीके से निकासी की जा रही है। दशरथ पांडेय ने शिकायत की है कि उनके खाते से अनधिकृत निकासी हुई है। मामले की जांच चल रही है...

खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखण्ड अंतर्गत डोरंडा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से लगातार ग्राहकों के खाते से फर्जी तरीके से राशि की निकासी कर ली जा रही है। किसी के खाते का फर्जी चेक के माध्यम से निकासी हो रही है तो किसी के एटीएम के सहारे खाते से राशि को उड़ा लिया जा रहा है। जिससे न सिर्फ बैंक ऑफ इंडिया डोरंडा शाखा से लोगों का भरोसा उठ रहा है बल्कि बैंकिग प्रणाली से भी भरोसा उठ रहा है। बड़ी बात तो यह है कि जब मामले की जानकारी ग्राहक को होती है और प्रबंधक को इसकी शिकायत की जाती है तो निकासी की गयी राशि पुनः खाताधारकों के खाते में वापस आ जाती है। ऐसा ही मामला घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के डोरंडा निवासी दशरथ पांडेय के साथ घटित हुई है। पीड़ित दशरथ पांडेय ने शाखा प्रबंधक को लिखित आवेदन में माध्यम से अवगत कराते हुए कहा है कि मेरा खाता संख्या: 484327210000004 हैक हो गया है, और मेरी जानकारी या सहमति के बिना जाली चेक के माध्यम से धनराशि की अनाधिकृत निकासी की गई है। फर्जी चेक से निकासी और शिकायत के बाद पुनः राशि वापस कर दिए जाने के मामले में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए पूरे घटना क्रम की लिखित जानकारी मांगी गई है। मुझे 7 दिनों के भीतर लिखित जवाब की उम्मीद है। यदि मुझे संतोषजनक समाधान नहीं मिलता है, तो मैं इस मामले को लेकर न्यायालय जाऊंगा। साथ ही उच्च अधिकारियों सहित बैंकिंग लोकपाल और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) तक ले जाने के लिए मजबूर हो जाऊंगा।
विदित हो कि बैंक ऑफ इंडिया शाखा का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व में भी फर्जी तरीके से निकासी का मामला सामने आया था जिसमें धनवार थाना क्षेत्र के कारीटांड़ निवासी स्व. मथुरा मोदी की मृत्यु 24 मार्च 2019 को हो गई है। जिसका खाता सं. 484310110003190 है। इस खाता का एटीएम कार्ड 07जनवरी 2025 को जारी किया गया। फिर एटीएम के द्वारा 21 जनवरी को 15000 हजार तथा 24 जनवरी को पुनः 15000 हजार निकासी की गई। इसी बीच जब इस खाता के उत्तराधिकारी को पता चला और बैंक मैनेजर से जवाब मांगा गया तो इस खाते में 29/01/25 क्रमशः 15000 हजार, 10000 हजार तथा 20000 हजार सहित कुल 45000 हजार नगद जमा भी कर दिया गया। इसके अलावा मालको देवी खाता सं. 484310100007081 तथा कलवा देवी खाता सं. 484310510002139 के खाताधारकों के अनुसार एटीएम से पैसा की निकासी हो रहा है। वहीं डोरंडा शाखा प्रबंधक आशीष कुमार ने अपना पक्ष रखने से मना करते हुए कहा कि हम इस मामले से सम्बंधित कोई बात नहीं कर सकते हैं। जो आवेदन दिया गया है उसके आधार पर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।