अनुमंडल स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम कल
गिरिडीह जिले में 16 अप्रैल को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाएगा। गिरिडीह एसपी ने नागरिकों से कार्यक्रम में भाग लेने और...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण को लेकर 16 अप्रैल को गिरिडीह जिले में अनुमंडल स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन गिरिडीह पुलिस द्वारा किया गया है। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम सदर अनुमंडल का नगर भवन गिरिडीह, डुमरी अनुमंडल का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी का कार्यालय परिसर, बगोदर-सरिया अनुमंडल का औंरा पंचायत भवन एवं खोरीमहुआ अनुमंडल का धनवार थाना परिसर में आयोजित किया गया है। गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने जिले के आम नागरिकों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित होकर अपनी शिकायत दर्ज कराने की अपील की है। एसपी ने कहा है कि प्राप्त शिकायतों का निष्पादन त्वरित गति से कार्यक्रम के दौरान ही किया जायेगा एवं ऐसे मामले जिसका निष्पादन कार्यक्रम के दौरान नहीं किया जा सकेगा वैसे मामले में एक निर्धारित समय बताया जाएगा और उस निर्धारित समयावधि के अंदर प्राप्त शिकायत का निष्पादन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।