मंडरो चौक को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर की मापी
देवरी अंचल कार्यालय ने मंडरो बाजार के पास सरकारी जमीन और सड़क की मापी कार्य शुरू किया है। अतिक्रमण मुक्त कराने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने का निर्देश...

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल कार्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा शुक्रवार को मंडरो बाजार के पास सरकारी जमीन व सड़क की जमीन की मापी कार्य शुरू करवाया गया। इसके साथ ही मंडरो बाजार में अतिक्रमण मुक्त कराने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। सीओ श्यामलाल मांझी ने रविवार को उक्त जानकारी दी। अंचल कार्यालय के प्रभारी अंचल निरीक्षक राजेश बासके के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारी अरविंद किरण, अंचल अमीन राजेंद्र प्रसाद वर्मा, अंचल कर्मी मनोज सिंह के द्वारा मंडरो चौक बाजार, सड़क व नाले से संबधित भूमि का मापी कार्य शुरू किया गया। देवरी के अंचलाधिकारी श्यामलाल मांझी ने बताया कि मंडरो बाजार में सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए मापी कर अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया है।
शीघ्र ही अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।