शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात की और शिक्षकों के वेतन संबंधी मुद्दे उठाए। नवनियुक्त पीजीटी एवं प्रयोगशाला सहायकों के नौ महीने से...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने विभिन्न मुद्दों को लेकर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद से मुलाकात की। ठाकुर ने शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन शिक्षा मंत्री व निदेशक को सौंपा। जिसमें नवनियुक्त पीजीटी एवं प्रयोगशाला सहायकों के नौ महीने से लंबित वेतन का गंभीर मुद्दा रखा गया। जिस पर विभाग द्वारा अप्रैल माह तक शत-प्रतिशत बकाया वेतन भुगतान कर देने का आश्वासन दिया गया है। इसके अलावा नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का संधारण, एलपीसी के आधार पर वेतन भुगतान, स्थानांतरण एवं वरीय वेतनमान से संबंधित समस्याओं से भी अवगत कराया गया। सभी मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा करते हुए निदेशक ने यथोचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। अध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर ने बताया कि पिछले नौ महीने से नवनियुक्त पीजीटी व प्रयोगशाला सहायकों को होली जैसे त्योहार में भी वेतन नहीं मिला। कहा कि जिला कार्यालयों द्वारा वेतन भुगतान से संबंधित कार्यों में बरती जा रही शिथिलता भी इसका एक बड़ा कारण है। संघ इस विषय पर काफी गंभीर है, इसलिए आगे अब इसमें किसी भी तरह कोताही संघ स्वीकार नहीं करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।