मृत किशोरी के घर वज्रपात, दो किशोरी सहित आठ महिलाएं घायल
डुमरी के मधुबन थाना क्षेत्र के तारडाका में सोमवार शाम वज्रपात के कारण दो किशोरियों सहित आठ महिलाएं बेहोश हो गईं। सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया गया। यह घटना तब हुई जब बारिश के...

डुमरी, प्रतिनिधि। मधुबन थाना क्षेत्र के तारडाका में सोमवार देर शाम वज्रपात की चेपट में आने से दो किशोरी सहित आठ महिला बेहोश हो गई। स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया, जहां सभी का उपचार किया गया। घटना के संबंध में बताया है कि शनिवार को उक्त गांव में तालाब से नहाकर आ रही एक किशोरी की वज्रपात के कारण मौत हो गई थी। सोमवार शाम उसके घर पर लोग बैठे हुए थे। इसी क्रम में बारिश के साथ सोमवार शाम वज्रपात हो गया। इस दुर्घटना में घर के अंदर बैठी मंगरी देवी 70, गायत्री सोरेन 28, खुशबू देवी 35, अंजली कुमारी 9, कपरू देवी 65, धनी मरांडी 28, मीना किस्कू 18, प्रीति कुमारी बेहोश हो गई।
स्थानीय लोगों ने सभी को उपचार के लिए रेफर अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने सभी का इलाज किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।