सरिया में भी महावीर जयंती पर जुलूस
महावीर जयंती के अवसर पर सरिया स्टेशन रोड स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में कई आयोजन किए गए। जैन समाज ने जुलूस निकाला, जिसमें महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। जुलूस धार्मिक भजनों और नारे लगाते हुए मंदिर से थाना...

सरिया, प्रतिनिधि। महावीर जयंती के अवसर पर गुरुवार को सरिया स्टेशन रोड स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में कई प्रकार के आयोजन किए गए। जैन समाज के राजेश जैन ने बताया कि सुबह मंदिर परिसर से जैन समाज के महिला पुरुषों ने जुलूस व झांकी निकाली। इस दौरान लोग जियो और जीने दो के नारों व धार्मिक भजनों पर गाते झूमते स्टेशन रोड से थाना तक गए। उसके बाद जुलूस झंडा चौक, एफसीआई रोड होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचा। इस जुलूस में अन्य समाज के लोग भी शामिल रहे। भगवान महावीर के संदेशों को बच्चों के माध्यम से झांकी के रूप में प्रस्तुत की गई थी। सरिया नगर पंचायत व प्रशासन ने अपनी ओर से व्यवस्था बनाने में मुख्य भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।