Major Drug Bust in Giridih 1450 Kg Java Mahua and 75 Liters Illicit Liquor Seized बलहारा में भट्ठी नष्ट, 75 लीटर महुआ शराब जब्त, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMajor Drug Bust in Giridih 1450 Kg Java Mahua and 75 Liters Illicit Liquor Seized

बलहारा में भट्ठी नष्ट, 75 लीटर महुआ शराब जब्त

गिरिडीह में उत्पाद विभाग ने घोड़थंबा थाना के बलहारा में छापामारी की। इस कार्रवाई में 1450 किलोग्राम जावा महुआ और 75 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई। अवैध शराब बनाने के उपकरण और भट्ठी को भी नष्ट किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 23 April 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
बलहारा में भट्ठी नष्ट, 75 लीटर महुआ शराब जब्त

गिरिडीह, प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग ने मंगलवार को स्थानीय थाना के सहयोग से घोड़थंबा थाना के बलहारा में छापामारी की। इस दौरान 1450 किलोग्राम जावा महुआ और करीब 75 लीटर चुलाई शराब को जब्त किया। टीम ने अवैध शराब बनाने के उपकरण और भट्ठी को भी नष्ट कर दिया। इसका नेतृत्व अवर निरीक्षक रवि रंजन कर रहे थे। अवर निरीक्षक ने कहा कि छापामारी में सशस्त्र बल और गृह रक्षक जवान भी थे। गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। जिसमें 1450 किलोग्राम जावा महुआ और करीब 75 लीटर चुलाई शराब को जब्त किया गया। अवैध चुलाई शराब के दो कारोबारी के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया गया। उन्होंने अवैध विदेशी शराब एवं स्प्रिट के अवैध गोदाम, निर्माण और परिवहन की सूचना देने की अपील की है। कहा कि अवर निरीक्षक के मोबाइल संख्या-9905750037 पर सूचना दें। सूचक की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।