Minor Rescued from Boyfriend s House POCSO Act Case Registered कथित प्रेमी के खिलाफ पोक्सो एक्ट का केस दर्ज, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMinor Rescued from Boyfriend s House POCSO Act Case Registered

कथित प्रेमी के खिलाफ पोक्सो एक्ट का केस दर्ज

बेंगाबाद में एक नाबालिग को प्रेमी के घर से बरामद किया गया है। मामले में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है। नाबालिग की मां की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 28 April 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
कथित प्रेमी के खिलाफ पोक्सो एक्ट का केस दर्ज

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। प्रेमी के घर से प्रेमिका की बरामदगी के मामले में बेंगाबाद थाना में पोक्सो एक्ट का केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले के आरोपी किशोर को पुलिस संरक्षण में सोमवार को हजारीबाग का बाल सुधार गृह भेज दिया गया है जबकि नाबालिग मेडिकल जांच के बाद बयान के लिए कोर्ट में पेशी की जाएगी। इस सिलसिले में नाबालिग की मां के थाना में दिए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 61/205 की धारा 96 बीएनएस 8/12 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। नाबालिग के परिजन द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि शनिवार देर शाम नाबालिग शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। काफी देर बाद भी वह घर वापस नहीं लौटी। तब परिजन उसकी खोजबीन करने लगे। खोजबीन के क्रम में नाबालिग को आरोपी किशोर के घर से बरामद किया गया है। परिजन ने शादी की नियत से बहला फुसला कर नाबालिग को भगा ले जाने का आरोप किशोर पर लगाई गई है। यह मामला मोतीलेदा पंचायत के दो अलग अलग टोला मोहल्ला से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि नाबालिग का किशोर के साथ लंबे समय से कथित प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच घटना की ऱात नाबालिग कथित प्रेमी के घर चली गई। घर से किशोरी को गायब देख परिजन उसकी खोजबीन करने लगे। खोजबीन के दौरान कथित प्रेमी के घर से नाबालिग को एक कमरे से बरामद किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।