विभिन्न सेक्टरों में व्यंजनों की प्रदर्शनी
गांडेय में पोषण पखवाड़ा के तहत विभिन्न सेक्टरों में व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी की अगुवाई में आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने प्रदर्शन किया। बीडीओ निसात अंजुम और सीओ मो. हुसैन...

गांडेय। पोषण पखवाड़ा के तहत मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न सेक्टरों में व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस कड़ी में गांडेय सेक्टर वन में महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिकाओं द्वारा व्यंजनों की प्रदर्शनी लगायी गई। इस दौरान बीडीओ निसात अंजुम एवं सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ मो. हुसैन ने व्यंजन प्रदर्शनी का जायजा लिया। पदाधिकारियों ने कहा कि 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर सेक्टर लेवल, प्रखंड व जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। डोकीडीह सेक्टर में भी व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।