17 को होगा भाकपा माले का प्रखंड सम्मेलन
भाकपा माले का 07वां राज्य सम्मेलन की तैयारी जोरों पर है। 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए स्थाई कमेटी की बैठक हुई। 17 अप्रैल को बिरनी में प्रखंड सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। पार्टी...

भरकट्टा, प्रतिनिधि। भाकपा माले का 07वां राज्य सम्मेलन की तैयारी जोरों से चल रही है। सम्मेलन की तैयारी एवं 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती को लेकर भाकपा माले की बिरनी कार्यालय में स्थाई कमेटी की एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह प्रखण्ड सचिव सीताराम सिंह ने की जबकि संचालन पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य मुस्तकीम अंसारी ने किया। ज्ञात हो कि बैठक लगातार 3 घंटे तक चली। इस दौरान स्थाई कमेटी ने निर्णय लिया की बिरनी के तीनों जोन में पार्टी का लोकल सम्मेलन करना है। साथ ही 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ प्रखंड मुख्यालय में मनाना है। इस बाबत सीताराम सिंह ने कहा कि कमेटी ने निर्णय लिया कि भाकपा माले के सातवां राज्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर बिरनी प्रखंड में 17 अप्रैल को पलौंजिया में भाकपा माले का प्रखंड सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। प्रखंड सम्मेलन में लोकल व ब्रांच कमेटी के तमाम सदस्यगण उपस्थित रहेंगे। प्रखंड सम्मेलन की तैयारी को लेकर अलग-अलग जोन में प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी ने निर्णय लिया है कि प्रखंड सम्मेलन के दौरान पार्टी के उपलब्धियां को गिनाते हुए बिरनी प्रखंड मुख्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर परिचर्चा की जाएगी और जनसमस्याओं एवं जन मुद्दों को लेकर एक वृहद आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बताया कि पार्टी ने यह भी निर्णय लिया है कि क्षेत्र में व्याप्त राशन, बिजली, पानी की समस्या को लेकर भाकपा माले काफी गंभीर है और जनहित मुद्दों को लेकर पार्टी आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। स्थाई कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के प्रखंड सचिव अशरेश तुरी, प्रमुख रामू बैठा, उपप्रमुख शेखर सुमन, पंसस अली असगर, मुंशी विश्वकर्मा, इसराइल अंसारी, राम सहाय यादव, रामविलास पासवान मुख्य रूप से उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।