झारखंड के विकास के लिए कारोबारी का झारखंड आना और निवेश करना अति आवश्यक:राजकुमार राज
गिरिडीह में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने गौतम अडानी के झारखंड दौरे पर कहा कि झारखंड के विकास के लिए कारोबारियों का आना और निवेश जरूरी है। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों...

गिरिडीह,प्रतिनिधि। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने गौतम अडानी के झारखंड दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि झारखंड के विकास के लिए कारोबारी का झारखंड आना और निवेश करना अति आवश्यक है। कहा कि मेरा शुरू से मानना है कि कारोबारी देश और समाज का दुश्मन नहीं होता। उन्हें शोषक समझना कम्युनिस्ट प्रोपोगंडा है। वो तो वेल्थ वेल्थ क्रिएशन है, वो रोज़गार देता है, देश और राज्य को समृद्ध बनाता है । हमारे समाज को कारोबारियों का सम्मान करना सीखना चाहिए। मैं तो चाहता हूं कि टाटा, बिड़ला, अंबानी, अडानी, रामदेव सहित सभी कारोबारी झारखंड में आएं, यहां पूंजी लगाएं, रोज़गार दें। हमारे बच्चों को इसी राज्य में रोज़गार मिले, किसी को दूसरे राज्य में पलायन की जरूरत नहीं पड़े। अकेले सरकार के भरोसे झारखंड में समृद्धि नहीं आएगी। इसके लिए व्यापार अनुकूल वातावरण बनाना होगा । बड़े उद्योगपतियों की जरूरत होगी। जल, जंगल, ज़मीन को बचाते हुए औद्योगिक विकास आवश्यक है । इसके लिए सबको सामूहिक रूप से प्रयास करना चाहिए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।