बगोदर के घाघरा में स्थित है 21 फीट ऊंची बजरंगबली की प्रतिमा
बगोदर प्रखंड धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है, जहां श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। यहां हरिहरधाम, सोना पहाड़ी मंदिर, और 21 फीट ऊंची बजरंगबली की प्रतिमा वाले मंदिर जैसे प्रमुख स्थल हैं। रामनवमी...
बगोदर, प्रतिनिधि। धार्मिक क्षेत्र में भी बगोदर प्रखंड की अलग पहचान है। प्रखंड क्षेत्र में कई ऐसे धार्मिक स्थल है, जहां श्रद्धालुओं का आवागमन होता रहता है। इसमें शिव मंदिर हरिहरधाम, सोना पहाड़ी मंदिर, प्राकृतिक धाम हनुमानगढ़ी, बगोदर साईं मंदिर आदि प्रमुख है। इसके अलावा बगोदर प्रखंड के घाघरा में भी एक ऐसा मंदिर है जहां 21 फीट ऊंची बजरंगबली की प्रतिमा है। रामनवमी के मौके पर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। ग्रामीणों के द्वारा राम भक्त हनुमान की पूजा-अर्चना की जाती है। हनुमानजी की यह प्रतिमा प्रखंड के सबसे ऊंची प्रतिमा है। इतनी ऊंची हनुमानजी की प्रतिमा अबतक नहीं देखने वाले श्रद्धालुओं को यहां पहुंचने पर यह मौका मिल रहा है। इतनी ऊंची प्रतिमा किसी खुले जगह में स्थापित नहीं है बल्कि मंदिर के छत के नीचे यह प्रतिमा स्थापित है। इसे लेकर यहां हनुमानजी की मंदिर का भी निर्माण किया गया है। पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो बताते हैं कि मंदिर व प्रतिमा को बनाने में 15 लाख के खरीब खर्च हुए हैं। बताया कि मंदिर के अंदर हीं हनुमानजी की प्रतिमा नीचे से ऊपर तक बनाई गई है। बताते हैं कि गांव के कुछ युवकों के द्वारा हजारीबाग में हनुमानजी की एक ऊंची प्रतिमा देखने के बाद गांव में हनुमानजी की एक ऊंची प्रतिमा बनाने का ख्याल आया और ग्रामीणों के साथ मिल बैठकर मंदिर और प्रतिमा बनाने का निर्णय लिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।