पुराना सर्किट हाउस के स्टाफ रुम में मिला सेवानिवृत अनुसेवक का शव
गिरिडीह के पुराना सर्किट हाउस के स्टाफ रूम में सेवानिवृत अनुसेवक देवेंद्र प्रसाद सिंह का शव मिला है। वे लगभग 20-25 दिनों से वहां रह रहे थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और परिजनों को सूचना दी...

गिरिडीह। पुराना सर्किट हाउस के स्टाफ रूम में सेवानिवृत अनुसेवक का मंगलवार को शव मिला है। शव बिहार के सहरसा जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी सेवानिवृत अनुसेवक देवेंद्र प्रसाद सिंह का है। वे लगभग 20-25 दिनों से स्टाफ रूम में रह रहे थे। नगर पुलिस ने शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही उसके परिजनों को इस संबंध में जानकारी दे दी है। देवेंद्र के परिजन सहरसा से गिरिडीह के लिए रवाना हो चुके हैं। शव को सुरक्षित सदर अस्पताल में रखा गया है। परिजनों के आने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को पुलिस सौंप देगी। इस संबंध में नगर थाना में पुराना सर्किट हाउस के मैनेजर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेंगाबाद निवासी कुंदन कुमार के फर्द बयान पर यूडी कांड अंकित कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गयी है।
दो-तीन पहले हो चुकी थी मौत, दुर्गंध आने पर चला पता
पुलिस को कुंदन ने बताया कि 08 अप्रैल की रात साढ़े बारह बजे वह शौच के लिए उठा तो उसे स्टाफ रूम से दुर्गंध आ रही थी। इसके बाद उसने इसकी जानकारी अपने वरीय अधिकारी एवं नगर थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद नगर पुलिस मौके पर पहुंची और वरीय अधिकारी भी आये। दंडाधिकारी सह जिला भूमि उप समाहर्ता की उपस्थिति में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो देखा गया कि देवेंद्र प्रसाद सिंह मृत अवस्था में पड़े हैं। शव देखने से पता चला कि 2-3 दिन पहले मृत्यु हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।