Robbery in Sariya Crooks Steal 1 5 Lakh from CSP Operator s Bike सीएसपी संचालक की बाइक से डेढ़ लाख रुपए की चोरी, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsRobbery in Sariya Crooks Steal 1 5 Lakh from CSP Operator s Bike

सीएसपी संचालक की बाइक से डेढ़ लाख रुपए की चोरी

सारिया के मोकामो पंचायत निवासी जावेद हुसैन की बाइक से बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये चुरा लिए। जावेद ने शनिवार को स्टेट बैंक से पैसे निकाले और रेलवे फाटक के पास पान खाने रुके थे। दो बाइक सवार बदमाशों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 20 April 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
सीएसपी संचालक की बाइक से डेढ़ लाख रुपए की चोरी

सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के मोकामो पंचायत निवासी जावेद हुसैन की बाइक से बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये की चोरी कर ली है। जावेद किसी एक बैंक का सीएसपी संचालक हैं। शनिवार दोपहर वे सरिया स्टेट बैंक से डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में रेलवे फाटक के पास पान खाने के लिए रुके तभी बाइक पर लटके झोले को लेकर बदमाश चुपके से लेकर भाग गए। पीड़ित ने बताया कि आसपास के लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार दो लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने सरिया थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छनबीन कर रही है। आठ दिन में तीसरी घटना : आज की घटना से दो दिन पूर्व गुरुवार को घुठिया पेसरा निवासी दशरथ मंडल की डिक्की खोलकर अपराधियो ने 02 लाख उड़ाए थे जबकि दूसरी घटना से छह दिन पूर्व सरिया थाना के नजदीक ही बड़की लुतियानो निवासी रूपलाल महतो से लुटेरों ने 48 हजार रुपए छिनकर बाइक से फरार हो गए थे। हालांकि सरिया पुलिस अब तक इन मामलों का खुलासा नहीं कर पाई है और लुटेरे पुलिस को सीधा चैलेंज कर रहे हैं क्योंकि सारी घटनाएं व्यस्त बाजार में हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।