Tensions Rise in Birni Over Ram Navami Flag Controversy Police Clashes with Protesters आश्वासन के बाद समाप्त हुआ ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTensions Rise in Birni Over Ram Navami Flag Controversy Police Clashes with Protesters

आश्वासन के बाद समाप्त हुआ ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

बिरनी में रामनवमी झंडा जुलूस को रास्ता विवाद के कारण अखाड़े में शामिल नहीं होने दिया गया। ग्रामीणों ने महावीर झंडा के नीचे काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन ने दोनों समुदाय के बीच विवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 8 April 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
आश्वासन के बाद समाप्त हुआ ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के लेवरा-दलांगी का रामनवमी झंडा जुलूस रास्ता विवाद की वजह से अखाड़े में शामिल नहीं हो सका और ग्रामीण महावीर झंडा के नीचे काली पट्टी लगा कर बैठे रहे। सोमवार को भी ग्रामीण झंडा के नीचे बैठकर विरोध प्रदर्शन करते रहे। दोपहर के बाद कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक नागेंद्र महतो, एसडीएम संतोष गुप्ता, एसडीपीओ धनन्जय राम, बीडीओ फणीश्वर राजवार एवं सीओ संदीप मधेशिया ने दलांगी के 10 ग्रामीणों एवं स्थानीय नेता के साथ प्रखण्ड कार्यालय सभागार में बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि दोनों समुदाय से 11-11 सदस्य की टीम बनेगी जो रास्ता विवाद को सुलझाने में मदद करेंगे। इसके अलावा मंदिर प्रांगण में जो महावीर झंडा खड़ा है उसे ग्रामीणों की सहमति से खोल लिया जाएगा। प्रशासन की ओर से किसी भी नेता को दलांगी जाने के लिए मना किया गया है। सोमवार को बैठक के बाद एसडीएम संतोष गुप्ता ने मंदिर में बैठे लोगों का धरना प्रदर्शन समाप्त करवा दिया एवं महावीर झंडा खोलने का निर्देश दिया। हालांकि ग्रामीणों ने धरना को समाप्त कर दिया परंतु महावीर झंडा को अभी नहीं खोला है।

ग्रामीणों का कहना है कि फिलहाल महावीर झंडा अभी नहीं खोला गया है। प्रशासन रास्ता विवाद का निपटारा जितना जल्द करेगा झंडा भी खोल दिया जाएगा। एसडीएम गुप्ता ने कहा कि फिलहाल दलांगी में पुलिस के जवान की तैनाती रहेगी। जैसे-जैसे माहौल ठीक होगा पुलिस के जवान को भी हटा लिया जाएगा। कहा कि दोनों समुदाय के समन्वय से जल्द ही रास्ता विवाद को सुलझा लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता बासुदेव वर्मा ने कहा यदि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मंशा विवाद सुलझाना होता तो जो बैठक प्रखण्ड कार्यालय के बन्द कमरे में की गई वह बैठक विवादित स्थल पर दोनों समुदाय के लोगों के साथ खुले मैदान में होती तो वहीं के वहीं विवाद का निपटारा हो जाता। अधिकारी जो तारीख पर तारीख दे रहे हैं वह ऑन दा स्पॉट फैसला हो जाता और विवाद भी खत्म हो जाता। अधिकारी और जनप्रतिनिधि इसे लटकाकर रखना चाहते हैं परन्तु उन्हें नहीं पता कि मामला को जितना खीचेंगे उतना ही गम्भीर बनता जाएगा ।

सड़क जाम हटाने के लिए पुलिस ने की पिटाई: ज्ञात हो कि रविवार लेवरा-दलांगी का जुलूस नवाडीह अखाड़ा में शामिल नहीं हुआ जिसके विरोध में रविवार को कपिलो, मनिहारी, बराटांड़, गुड़ीटांड़, बंगरकला, पंदनाकला एवं रजमनियां गांव के ग्रामीणों ने मखमार्गो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम संतोष गुप्ता, एसडीपीओ धनजंय राम दलबल के साथ पहुंचे परन्तु उग्र भीड़ को देख कर प्रशासन ने अपनी गाड़ी घुमा लिया। बाद में पुलिस देर रात सड़क जाम कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज कर सड़क जाम समाप्त कराने की कोशिश की। पुलिस की लाठी से दर्जनों लोगों को गंभीर चोट लगी। ग्रामीणों ने कहा कि थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने लोगों को चुन-चुनकर पीटा है जो बहुत ही निंदनीय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।