तिसरी में शराब लदा टेम्पो जब्त
तिसरी पुलिस ने मंगलवार रात को टेम्पो से तस्करी की जा रही कई पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की। जानकारी के अनुसार, शराब का खेप बिहार की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ऑटो को रोककर तलाशी ली, जिसमें कई पेटी...

तिसरी। तिसरी पुलिस ने मंगलवार देर रात तस्करी के लिए टेम्पो से ले जाई जा रही कई पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस सिलसिले में टेम्पो को भी जब्त कर लिया गया है। इस बाबत बताया गया कि ऑटो से अंग्रेजी शराब का खेप बिहार की ओर ले जाया जा रहा था। इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद तिसरी पुलिस ने ऑटो का पीछा कर चंदौरी के पहले रोका। इसके बाद पुलिस द्वारा ऑटो की तलाशी की जानी लगी। तभी तलाशी के दौरान ही कई पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। जिसके बाद पुलिस ने जब्त अंग्रेजी शराब और ऑटो को थाना ले आई और आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मालूम हो कि बिहार में जब से शराब बंदी हुई है तब से शराब तस्करों की बांछें ही खिल गई है। तिसरी, चंदौरी, पलमरूआ, लोकाय, मनसाडीह के कई लोग बिहार ले जाकर अवैध शराब की तस्करी करते हैं। हालांकि तिसरी, लोकाय नयनपुर थाना और मनसाडीह ओपी पुलिस कई बार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।