छोटकी खरगडीहा में लगा भीषण जाम
बेंगाबाद के छोटकी खरगडीहा चौक पर सोमवार शाम एक घंटा तक सड़क जाम लगा रहा। जाम में फंसे लोग काफी परेशान थे। स्थानीय प्रशासन को जानकारी देने के बाद पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया। सड़क के किनारे अवैध...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। छोटकी खरगडीहा चौक पर सोमवार शाम लगभग एक घंटा तक सड़क जाम लगी रही। सड़क जाम के कारण मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। सड़क जाम में फंसे लोग काफी परेशान नजर आ रहे थे। मुख्य सड़क पर जाम लगने के कारण जाम में फंसे लोग एक घंटा तक कराहते रहे। रास्ता वन-वे होने के कारण जाम में फंसे लोग न आगे जा पा रहे थे और न ही पीछे लौट सक रहे थे। उनके निकलने का कोई रास्ता नहीं था। स्थानीय लोगों ने बेंगाबाद थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर सदल बल पहुंची पुलिस सड़क जाम हटाने का काम किया। बतला दें कि छोटकी खरगडीहा चौक पर सड़क के दोनों तरफ जमीन अतिक्रमण कर प्रतिष्ठान खोल दिया गया है। शेष बची सड़क के किनारे दोपहिया, चारपहिया वाहनों एवं ठेला खोमचा लगा देने से रास्ता संकीर्ण हो गया है जिससे यहां निरंतर सड़क जाम की समस्या बन जाती है। स्थानीय प्रशासन इस बात से भलि भांति वाकिफ भी है। फिर भी सड़क जाम की समस्या की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिससे सड़क जाम की समस्या से राहगीर परेशान रहते हैं। खासकर सोमवार को यहां साप्ताहिक हाट भी लगती है। सब्जी से लेकर मीट मछली की भी दुकान सड़क किनारे खुलेआम लगा दी जाती है। जबकि मीट को बंद शीशा घर में रखने का प्रावधान है। फिर भी इन नियमों को ताख पर रखकर खुले में ही मीट, मछली की बिक्री की जाती है। पूर्व एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने छोटकी खरगडीहा चौक पर खुले में मीट मछली की बिक्री पर पाबंदी लगा दी थी। फिर भी लोग खुले स्थान पर इसकी बिक्री कर रहे हैं। जिससे सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। छोटकी खरगडीहा से सड़क चतरो, चकाई बिहार, देवरी, मिर्जागंज, जमुआ तक को जोड़ती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।