राजधनवार में सबसे बड़ी समस्या बन गई है सड़क जाम
राजधनवार के सरिया-धनवार मुख्य मार्ग पर बड़ा चौक से गांधी चौक तक जाम की समस्या से लोग परेशान हैं। शादी समारोह के दौरान बाजार में भीड़ और वाहनों की आवाजाही बढ़ने से जाम लग रहा है। अतिक्रमण और ट्रैफिक...

राजधनवार, प्रतिनिधि। सरिया-धनवार मुख्य मार्ग पर बड़ा चौक से गांधी चौक तक आए दिन जाम से लोग दिन-रात परेशान हैं। फिलहाल शादी समारोह के लिए खूब खरीदारी हो रही है। लोगों की खरीदारी को लेकर बाजार में काफी भीड़ है। दोपहिया-चारपहिया या बड़े वाहनों की आवाजाही भी बढ़ी है जिससे सुबह से शाम तक और शाम से रात तक सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। अगर आपको जरूरी काम है और गांधी चौक से बड़ा चौक तक रास्ता तय करना है तो लगभग एक घंटा लग जा सकता है। ऐसे यह दस मिनट का ही रास्ता है। वाहनों को रेंगते रेंगते बड़ा चौक पहुंचना होगा। यहां जाम का मुख्य कारण है सड़कों से सटाकर दुकान, ठेला, खोमचा आदि का लगा देना। वन वे रोड, ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने के कारण वाहनों के आमने-सामने से आने-जाने पर सड़क पर जाम लगना तय हो जाता है। अतिक्रमण के कारण सड़क संकीर्ण हो गई है। समय पर एम्बुलेंस भी हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाती है। जाम हटाने से लेकर अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर नगर प्रशासन ने कई बार मुहिम चलाई, लेकिन सारी मुहिम फेल साबित हुई। न ही सड़क पर दुकान लगना बंद हुआ और न ही ट्रैफिक व्यवस्था बहाल हो सकी। और न ही वन-वे से टू वे रास्ता का निर्माण हुआ। ऐसे में धनवार में जाम की समस्या नासूर बन गई है। यात्री त्रस्त होकर इस जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं। यहा के विधायक सांसद तक यह आवाज पहुंची है लेकिन आज तक किसी ने इस पर जुरी पहल नहीं की। फलत: यह मामला जस का तस बना हुआ है। जाम की स्थिति दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।