Beautification of Megalith Site in Barkagaon Local Development and Employment Opportunities अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र बनेगा मेगालिथ स्थल, डीपीओ ने किया दौरा, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsBeautification of Megalith Site in Barkagaon Local Development and Employment Opportunities

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र बनेगा मेगालिथ स्थल, डीपीओ ने किया दौरा

बड़कागांव के पकरी बरवाडीह में मेगालिथ स्थल का सुंदरीकरण कार्य शुरू किया जा रहा है। डीपीओ पंकज तिवारी ने ग्रामीणों के साथ भूमि अधिग्रहण पर चर्चा की और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 13 April 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र बनेगा मेगालिथ स्थल, डीपीओ ने किया दौरा

बड़कागांव, प्रतिनिधि। हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड के पकरी बरवाडीह स्थित मेगालिथ स्थल का ग्रामीण विकास विभाग की ओर से सुंदरीकरण कार्य कराने को लेकर डीपीओ पंकज तिवारी ने दौरा किया। मेगालिथ स्थल का अवलोकन करते हुए भूमि अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों के साथ चर्चा भी की। अंचल कार्यालय से आए राजस्व उप निरीक्षक मनीष पाठक ,अमीन नरेंद्र प्रसाद महतो के द्वारा मेगालिथ क्षेत्र की सुंदरीकरण करने को लेकर अधिग्रहण क्षेत्र में आने वाले जमीन की नक्शा भी ग्रामीणों को दिखलाया गया। जिला से आए पदाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की गई है। लोगों को आश्वासन दिया कि मेगालिथ स्थल का सुंदरीकरण के बाद जो भी टेंडर होगा। वह स्थानीय ग्रामीणों को दिया जाएगा। जिससे स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार प्राप्त हो। सुंदरीकरण के लिए लगभग 10 से 15 एकड़ जमीन अधिग्रहण करना है। मौके पर सहायक अभियंता लव कुमार, कनिय अभियंता राकेश कुमार, संवेदक संजय कुमार सिंह, सफीउल्लाह अंसारी, राकेश मिश्रा, प्रभु राम के अलावा कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।